नयी दिल्ली: स्टील अथारिटी आफ इंडिया (सेल) ने सरकार से कोल इंडिया की इकाई भारत कोकिंग कोल को झारखंड में अपनी कोयला खान की सतह का अधिकार उसे स्थानांतरित करने का निर्देश देने को कहा है. सेल ने कहा है कि इससे वह अगले साल अप्रैल तक इस ब्लाक के विकास की समयसीमा को पूरा कर पाएगी.
सतह पर अधिकार या सर्फेस राइट भूमि का स्वामित्व रखने वालों का जमीन की बाहरी या उपी सीमा तथा उसके भीतर की अन्य वस्तुओं पर अधिकार होता है. कोयला मंत्रालय ने सेल से सीतानाला खान के विकास में देरी के लिए 57 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जमा कराने को कहा था. उसके बाद सेल ने यह मांग रखी है.
सेल ने कोयला मंत्रालय में संयुक्त सचिव विवेक भारद्वाज को लिखे पत्र में कहा है, ‘‘ब्लाक का विकास निर्धारित समयसीमा में किया जा सके, इसके लिए बीसीसीएल को सीतानाला ब्लाक के सतह के अधिकार को सेल को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया जाना चाहिए.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.