बेंगलुरु : जापान की दूरसंचार और इंटरनेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों में शुमार सॉफ्ट बैंक ने भारत की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी की हिस्सेदारी खरीदकर बड़ा निवेश करने की तैयारी शुरू कर दिया है. इस जापानी कंपनी की ओर से बड़ा निवेश करने के बाद नोएडा की इस कंपनी की कीमत करीब सात अरब डॉलर से भी अधिक हो सकती है, जबकि इस समय इसकी कीमत करीब पांच अरब डॉलर के आसपास है. बताया यह भी जा रहा है कि जापान की इस कंपनी की ओर से फ्लिपकार्ट में भी हिस्सेदारी खरीदने की बातचीत चल रही है. यदि सॉफ्ट बैंक ओर से इन दोनों कंपनियों के साथ सौदा करने की बातचीत सफल हो जाती है, तो भारत के कारोबार में उसकी बड़ी दखल हो सकती है.
इसे भी पढ़ें : स्नैपडील को कर्ज उपलब्ध नहीं करायेगा सॉफ्ट बैंक, फंडिंग से अचानक हाथ खींचा पीछे
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, इस समय पेटीएम पर मालिकाना अधिकार वन97 कम्युनिकेशंस का है. सूत्रों का कहना है कि वह इस सौदे के लिए 8 अरब डॉलर या उससे अधिक मूल्य की मांग कर रही है. कहा यह भी जा रहा है कि पेटीएम के अधिकारी सॉफ्टबैंक से 1.4-1.9 अरब डॉलर का निवेश हासिल करना चाहते हैं. इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि इस सौदे को पूरा होने में अभी कुछ महीने का समय लग सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि अभी यह सौदा बातचीत के आरंभिक स्तर पर है.
इसे भी पढ़ें : सॉफ्टबैंक समूह स्नैपडील में करेगा 62.7 करोड डालर का निवेश
उधर, खबर यह भी है कि मासायोशी सन की कंपनी ऑनलाइन मार्केटप्लेस स्नैपडील को बेचने के लिए भी बातचीत कर रही है, जिसमें उसकी बड़ी हिस्सेदारी है. वह इसे देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को बेचना चाहती है. यह ऐसी डील है, जिससे देश की 16 अरब डॉलर की ऑनलाइन खुदरा उद्योग का हुलिया बदल सकता है. सूत्रों ने बताया कि सॉफ्टबैंक सबसे पहले फ्लिपकार्ट के साथ सौदा करना चाहती है. पेटीएम के साथ बातचीत में सॉफ्टबैंक स्नैपडील की डिजिटल पेमेंट्स यूनिट फ्रीचार्ज को भी बेचने की बात कर रही है. इसके लिए अलग से बात चल रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.