मुंबई : अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नरमी के रुख की वजह से बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों ने कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 30 अंक की कमजोरी के साथ 29288 अंक के स्तर पर और निफ्टी 10 अंक की कमजोरी के साथ 9092 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर मिडकैप सपाट और स्मॉलकैप में 0.17 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है.
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार से कमजोरी के कारण एशियाई बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. जापान का निक्केई 0.02 फीसद की गिरावट के साथ 18414 के स्तर पर, शंघाई एक फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ 3163 के स्तर पर, हैंगसैंग करीब तीन चौथाई फीसद की कमजोरी के साथ 23750 के स्तर पर औऱ कोरिया का कोस्पी आधे फीसद की गिरावट के साथ 2137 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
वहीं, अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. अमेरिकी सूचकांक डाओ जोन्स आधे फीसद से ज्यादा की कमजोरी के साथ 20523 के स्तर पर, एसएंडपी500 चौथाई फीसद से ज्यादा की कमजोरी के साथ 2342 के स्तर पर और नैस्डेक 0.12 फीसद की कमजोरी के साथ 5849 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है.
एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा बिकवाली रीयल्टी सेक्टर में देखने को मिल रही है. इसमें एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी बैंक में 0.60 फीसदी, ऑटो में 0.22 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विस में 0.60 फीसदी, आईटी में 0.24 फीसदी, मेटल में 1.06 फीसदी, पीएसयू बैंक में 0.81 फीसदी और प्राइवेट बैंक में 0.61 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.