10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रवि वेंकटेसन बने इंफोसिस के सहायक चेयरमैन

बेंगलुरु : सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस के संस्थापकों द्वारा कंपनी के निदेशक मंडल में विविधता लाने के लिए कहे जाने के बीच आज कंपनी ने स्वतंत्र निदेशक रवि वेंकटेसन को सहायक चेयरमैन बनाया है. निदेशक मंडल में विस्तार का यह निर्णय कंपनी प्रबंधन और संस्थापकों के बीच विभिन्न मुद्दों पर बनी रस्साकशी के बीच किया […]

बेंगलुरु : सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस के संस्थापकों द्वारा कंपनी के निदेशक मंडल में विविधता लाने के लिए कहे जाने के बीच आज कंपनी ने स्वतंत्र निदेशक रवि वेंकटेसन को सहायक चेयरमैन बनाया है.

निदेशक मंडल में विस्तार का यह निर्णय कंपनी प्रबंधन और संस्थापकों के बीच विभिन्न मुद्दों पर बनी रस्साकशी के बीच किया गया है. उल्लेखनीय है कि कंपनी के संस्थापक मुख्य कार्यकारी अधिकारी के वेतन वृद्धि, पुराने कर्मचारियों को ज्यादा पैकेज देने और कंपनी के परिचालन मानकों इत्यादि के बारे में सार्वजनिक तौर पर चिंता जता चुके हैं.

इंफोसिस के चेयरमैन आर. सेशासयी ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी की रणनीति को लागू करने में रवि मेरी प्रबंधन के साथ निदेशक मंडल की संबद्धता बढ़ाने में मदद करेंगे.” गौरतलब है कि वेंकटेसन अप्रैल 2011 से ही कंपनी के निदेशक मंडल के सदस्य हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें