नयी दिल्ली : बैंक में आपका खाता है और आपने अभी तक अपने खाते को आधार से लिंक नहीं कराया है तो ये खबर आपके लिए है. आप अभी के अभी अपने बैंक में जाएं और अपने खाते को आधार नंबर से लिंक करा लें.
अगर यह काम आपने 1 मई से पहले नहीं कराया तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं. आपका खाता बैंक की ओर से ब्लॉक कर दिया जाएगा. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार 2014 से 2015 के बीच खुले बैंक खातों को तत्काल बैंक में केवाईसी डीटेल और अपना आधार नंबर खाते से लिंक कराने का सुझाव दिया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.