23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजर्व बैंक आज पेश करेगा मौद्रिक नीति, निवेशकों की सतर्कता के कारण 100 अंक से अधिक गिरा सेंसेक्स

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से मौद्रिक नीति पेश की जायेगी. मौद्रिक नीति में ब्याज दरों को लेकर घरेलू शेयर बाजारों में निवेशकों ने सतर्कता का रुख अख्तियार कर लिया है. इस कारण गुरुवार को शेयर बाजारों में कारोबार नरमी के रुख के साथ शुरू हुआ. रिजर्व बैंक की ओर से पेश की […]

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से मौद्रिक नीति पेश की जायेगी. मौद्रिक नीति में ब्याज दरों को लेकर घरेलू शेयर बाजारों में निवेशकों ने सतर्कता का रुख अख्तियार कर लिया है. इस कारण गुरुवार को शेयर बाजारों में कारोबार नरमी के रुख के साथ शुरू हुआ. रिजर्व बैंक की ओर से पेश की जाने वाली मौद्रिक नीति और वैश्विक बाजारों में आयी नरमी के कारण सेंसेक्स करीब 117.91 अंक की गिरावट के साथ 29,856.33 अंक और निफ्टी 36.60 अंक लुढ़ककर 9,228.55 अंक के साथ शुरू हुआ.

बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 64.02 अंक का इजाफा हुआ था और यह 0.21 फीसदी बढ़कर 29,974.24 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी ने भी बुधवार्र के कारोबार में बढ़त बनायी थी और यह 27.30 अंक या 0.30 फीसदी की वृद्धि के साथ 9,265.15 पर बंद हुआ था.

मुद्रास्फीति बढ़ने और वैश्विक गतिविधियों को देखते हुए रिजर्व बैंक गुरुवार को 2017-18 की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में यथास्थिति बनाये रख सकता है. रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने आठ फरवरी को पिछली मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर को 6.25 फीसदी पर बरकरार रखा था. विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका में ब्याज दर में वृद्धि इस बात का संकेत है कि रिजर्व बैंक की मानक नीतिगत दर कम नहीं हो जा रही है, बल्कि भविष्य में बढ़ सकती है, जो घरेलू और बाहरी कारकों पर निर्भर करेगा.

कोटक महिंद्रा बैंक के उपाध्यक्ष उदय कोटक ने इस बाबत कहा कि मुझे लगता है कि रिजर्व बैंक आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दर को बरकरार रखेगा. उन्होंने आगे यह भी कहा कि 0.25 फीसदी की कमी या बढ़ोतरी उभरती स्थिति पर निर्भर करता है. निजी क्षेत्र के अन्य बैंक प्रमुखों के अनुसार, केंद्रीय छह अप्रैल को नीतिगत दर में कोई बदलाव नहीं करेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें