नयी दिल्ली : गर्भवती महिलाओं के लिए रेल विभाग ने एक विशेष घोषणा की है, जो उनके लिए खुशखबरी के समान है. रेलवे ने यह घोषणा की है कि किसी भी गर्भवती महिला को आरक्षित बोगी में हर हाल में नीचे की सीट आवंटित की जायेगी.
विभाग ने यह प्रावधान किया है कि किसी भी गर्भवती महिला को लोअर बर्थ मिलेगा, साथ ही 45 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को भी नीचे की बर्थ ही आरक्षित होगी.गर्भवती महिला के लिए एक कॉलम होगा. उसमें उसे सही का निशान लगाना होगा. आवेदन के साथ गर्भवती महिला को मेडिकल सर्टिफिकेट भी देना होगा. उसी आधार पर नीचे का बर्थ आरक्षित किया जाएगा. टिकट वेटिंग होने पर उन्हें आरक्षित कोटा के तहत नीचे का बर्थ सुनिश्चित कराया जाएगा.
रेलवे बोर्ड ने साथ ही आरक्षित टिकट के आवेदन फार्म का प्रारूप बदल दिया है. नया फार्म जल्द ही आरक्षण कार्यालयों में मिलना शुरू हो जायेगा. नये आवेदन फार्म में यात्री को अब दो जगह मोबाइल नंबर लिखना होगा. एक नंबर घर के पता के लिए होगा, जो पहले से ही यात्री लिखते आ रहे हैं. दूसरा नंबर अलर्ट एसएमएस सुविधा के लिए होगा, जिसे ट्रेन नंबर, क्लास, बर्थ व बोर्डिग के साथ लिखना अनिवार्य होगा. टिकट कंफर्म या अपडेट होते ही यात्री के मोबाइल पर एसएमएस चला जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.