मुंबई :ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए एक बुरी खबर आ रही है. डिस्काउंट की लालच में ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स खरीदने वालों पर कंपनियां शिकंजा कसने वाली हैं. दुनिया की बड़ी इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनियां ऑनलाइन डिस्कांउट को बंद करने की फिराक में हैं.
दुकानों और मॉल में सेल खत्म हो गई है लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग पर अब भी छूट की बहार है. मौका और वक्त कोई भी हो, शॉपिंग वेबसाइट्स पर अच्छे डिस्काउंट ऑफर मिल ही जाते हैं. लेकिन रिटेलर्स इस नए ट्रेंड से खुश नहीं है क्योंकि इसका सीधा असर उनकी बिक्री पर दिख रहा है. ऐसे में सोनी, एप्पल, नोकिया, सैमसंग जैसी कंपनियां मिलकर ऑनलाइन कीमतों में दिए जा रहे बेतहाशा डिस्काउंट के खिलाफ लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रही हैं.
एक दूसरे की प्रतियोगी कंपनियों के एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की कोशिशों से साफ है कि रिटेल मार्केट में बिक्री पर अच्छा-खासा असर हो रहा है. कंपनियों का मानना है कि ई-कॉमर्स मार्केट में दिए जा रहे इस तरह के डिस्काउंट गलत हैं और इससे उनके ब्रांड पर भी बुरा असर पड़ रहा है.
खबर के मुताबिक, लेनोवो, निकॉन और टोशिबा ने पहले ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन और स्नैपडील पर प्रोडक्ट खरीद के बारे ग्राहकों को सलाह दे दी है कि यह उनके आधिकारिक ट्रेड पार्टनर नहीं है.
कंपनियों के एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की कोशिशों से साफ है कि रिटेल मार्केट में बिक्री पर अच्छा-खासा असर हो रहा है. कंपनियों का मानना है कि ई-कॉमर्स मार्केट में दिए जा रहे इस तरह के डिस्काउंट गलत हैं और इससे उनके ब्रांड पर भी बुरा असर पड़ रहा है.
कीमतों की बात करें तो ऑनलाइन और रिटेल स्टोर्स में 4 से 5 हजार का अंतर मिल रहा है. 16 जीबी के एप्पल आईफोन 5एस की स्नैपडील पर 48,999 रुपये है जबकि मार्केट में ये 53500 रुपये का मिल रहा है. वहीं, सैमसंग गैलेक्सी नोट 3 की बाजार में कीमत 46,900 रुपये है जबकि फ्लिपकार्ट पर आप इसे 43,349 रुपये में खरीद सकते हैं. सोनी एक्सपीरिया जेड1 अमेजन डॉटइन से आप 36,050 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि बाजार में इसकी कीमत 39,640 रुपये है.
हालांकि, पोर्टल की स्ट्रैटेजी बिलकुल साफ है. उनका कहना है कि वो सिर्फ बिक्री का जरिया हैं और विक्रेता उनके इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं. कीमतें तय करने या डिस्काउंट ऑफर देने में उनकी कोई भागीदारी नहीं होती है. लेकिन यह बात तो साफ हो गई है कि रिटेल स्टोर्स पर घटती बिक्री को देखते हुए कंपनियां ऐसे ऑनलाइन डिस्काउंट्स पर रोक लगा सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.