मुंबई: केंद्र सरकार की ओर से डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गयी लकी ड्रॉ इनामी योजनाओं से अब तक 45 लोग लखपति बन चुके हैं. 25 दिसंबर से 14 अप्रैल तक चलने वाली लकी ग्राहक योजना और डिजि धन योजना के तहत नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया हर सप्ताह 15 लकी विजेताओं को 1,00,000 रुपये की इनामी राशि देने का एलान करता है. यही नहीं हर सप्ताह 614 लोगों (500 कारोबारी और 114 ग्राहक) को 50,000 रुपये के इनाम की घोषणा की जाती है.
इसके अलावा प्रति सप्ताह 6,500 लाभार्थियों को 10,000 रुपये की इनामी राशि दी जाती है. डिजिटल पेमेंट करने वालों में से 15,000 लोगों को प्रतिदिन 1,000 रुपये के इनाम का एलान किया जाता है. एनपीसीआइ के चीफ प्रोजेक्ट ऑफिसर एसके. गुप्ता ने कहा कि हमारे पास सिर्फ ट्रांजेक्शन नंबर होता है. इन नंबरों में से विजेताओं को कम्प्यूटर के जरिये रैंडम प्रोसेस से चुना जाता है. इस पूरी चयन प्रक्रिया की विडियो रिकॉर्डिंग की जाती है और यह पूरा काम ऑडिटर की मौजूदगी में होता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.