सिडनी: रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि विकसित देशों के केंद्रीय बैंकों को मौद्रिक नीति तैयार करते समय उभरते देशों का ध्यान रखना चाहिए. हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत वैश्विक हालात में उतार चढाव का मुकबला करने की अच्छी स्थिति में है.
अमेरिका जैसे विकसित देशों को अपने मौद्रिक प्रोत्साहनों को वापस लिए जाने की प्रक्रिया में दूसरे देखों के लिए संभावित जोखिमों का ध्यान रखने की जरुरत के संदर्भ में कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि हम यह कहते हुए आगे बढ़ सकते हैं कि हर कोई अपने जहाज में है और वे डूबे या तैरे, उन्हें अकेले करना है.’’ अखबार ‘आस्ट्रेलियन फाइनेंशियल रिव्यू’ को दिये साक्षात्कार में राजन ने कहा कि हालांकि भारत समस्याओं से पार पाने में पूरी तरह सक्षम है लेकिन विकसित देशों को अपनी मौद्रिक नीतियों के संदर्भ में किये गये फैसलों को अन्य अर्थव्यवस्थाओं पर पड़ने वाले प्रभाव को ध्यान में रखना चाहिए और चीजें असंतुलित होती हैं तो हमें कदम उठाने के लिये तैयार रहना चाहिए.
दो दिन के जी-20 सम्मेलन के समापन पर समूह के वित्त मंत्रियों तथा तथा केंद्रीय बैंक के गवर्नरों ने यह माना कि कई विकसित देशों में मौद्रिक नीति को उदार बनाये रखने की जरुरत है और उपयुक्त समय पर उसे सामान्य बनाना चाहिए. भारत समेत उभरती अर्थव्यवस्थाओं ने अमेरिका से मौद्रिक नीति के मामले में ऐसा रख अपनाने को कहा है जिसका अंदाजा लगाना अधिक आसान हो. अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक के बांड खरीद कार्यक्रम में नरमी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं से पूंजी बाहर जा रही है और इससे उनकी मुद्राओं पर असर पड़ रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.