7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक ने खरीदा वाट्सएप को, 1 लाख 18 हजार 237 करोड़ में हुआ सौदा

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक 1 लाख 18 हजार 237 करोड़ रुपये (19 बिलियन यूएस डॉलर) में मोबाइल मैसेजिंग सर्विस वाट्सएप को खरीदलिया है. फेसबुक का यह सबसे बड़ा अधिग्रहण है. यहां तक कि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट या एप्पल ने भी कभी इतना बड़ा अधिग्रहण नहीं किया है. दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग कंपनी ने बुधवार […]

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक 1 लाख 18 हजार 237 करोड़ रुपये (19 बिलियन यूएस डॉलर) में मोबाइल मैसेजिंग सर्विस वाट्सएप को खरीदलिया है. फेसबुक का यह सबसे बड़ा अधिग्रहण है. यहां तक कि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट या एप्पल ने भी कभी इतना बड़ा अधिग्रहण नहीं किया है.

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग कंपनी ने बुधवार को कहा कि वाट्सएप खरीने के लिए उसने 12 बिलियन यूएस डॉलर फेसबुक शेयरों में और 4 बिलियन यूएस डॉलर कैश में दिए हैं. इसके अलावा एप्प के संस्थापक और कर्मचारियों को प्रतिबंधित शेयरों में 3 बिलियन डॉलर दिए जाएंगे जो कि डील खत्म होने के बाद चार साल तक चल सकेंगे.

फेसबुक ने कहा कि वह इंस्टाग्राम की तरह वाट्सएप को भी बिल्कुल अलग सर्विस की तरह रखेगी. इंस्टाग्राम को फेसबुक ने 715.3 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 44 अरब रुपये) में खरीदा था. वर्तमान में वाट्सएप के 450 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं. जबकि ट्विटर के 241 मिलियन यूजर्स हैं. फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा कि अब वाट्सएप का मकसद बिलियन यूजर्स तक पहुंचना है.

मार्क जकरबर्ग ने कहा, ‘मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि वाट्सएप के अधिग्रहण को लेकर हमारे बीच समझौता हो गया है. वाट्सएप की टीम फेसबुक को ज्वाइन करने वाली है. हमारा मकसद दुनिया भर के लोगों को जोड़ना है. हम सर्विस को और एडवांस बनाएंगे ताकि लोग किसी भी तरह के कंटेंट को आपस में शेयर कर सकें.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें