ग्रेटर नोएडा : पिछले साल भारतीय लग्जरी वाहन बाजार में अव्वल स्थान हासिल करने से उत्साहित जर्मन कार कंपनी आडी अपना उत्पाद पोर्टफोलियो मजबूत कर रही है और उसकी योजना इस साल के मध्य में ए-3 सेडाल उतारने की है.
ऑडी इंडिया के प्रमुख जोए किंग ने कहा, हम इस साल के मध्य में भारत में आडी ए-3 सेडान पेश करेंगे. भारत में सबसे लोकप्रिय ब्रांड होना और इस बाजार में जीत हासिल करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसलिए मुझे लगता है कि कांपैक्ट लग्जरी खंड में उतरना महत्वपूर्ण है और ए-3 इस जरूरत को पूरी करेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.