मुंबई: निर्यातकों की सतत डालर बिकवाली और शेयर बाजार के सकारात्मक रख के कारण रुपया आज नौ पैसे की तेजी के साथ 62.28 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ. पिछले नौ सप्ताह में यह बेहतरीन साप्ताहिक लाभ को प्रदर्शित करता है. बाजार सूत्रों ने कहा कि बाजार में उतार चढ़ाव और वोडाफोन सौदे से संबंधित और चालू स्पेक्ट्रम नीलामी से संबंधित धन अंत:प्रवाह जैसे अन्य कारकों ने रुपये की तेजी में मदद प्रदान किया.
अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 62.30 रुपये प्रति डालर पर उंचा खुला तथा 62.25 रुपये के उच्च स्तर और 62.42 रुपये प्रति डालर के निम्न स्तर के दायरे में झूलने के बाद अंत में नौ पैसे अथवा 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 62.28 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ. आज रुपये का बंद स्तर 23 जनवरी 2014 के 61.93 रुपये प्रति डालर के बाद का सर्वोच्च बंद स्तर है.
कल इसमें 20 पैसे अथवा 0.32 प्रतिशत की तेजी आई थी. बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 65.82 अंक अथवा 0.32 प्रतिशत के लाभ के साथ बंद हुआ.भारतीय रिजर्व बैंक ने संदर्भ दर 62.3155 रुपये प्रति डालर और 84.6830 रुपये प्रति यूरो निर्धारित किया है.पौंड और यूरो के मुकाबले रुपये में गिरावट आई जबकि जापानी येन के मुकाबले इसमें मजबूती आई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.