सुपर स्टार रजनीकांत की चिरप्रतीक्षित फिल्म ‘कोचादैइयां’ के रिलीज होने से पहले मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी कार्बन मोबाइल कोचादैइयां ब्रांड वाले 10 लाख मोबाइल फोन बाजार में उतारेगी. देश के प्रमुख फिल्म निर्माता और वितरक कंपनी इरोज इंटरनेशनल 11 अप्रैल 2014 को रजनीकांत की इस महत्वाकांक्षी फिल्म को रिलीज कर रही है. सौंदर्या रजनीकांत अश्विन निर्देशित फिल्म का निर्माण मीडियावन ग्लोबल एंटरटेनमेंट लिमिटेड ने किया है.
इरोज इंटरनेशनल और मीडियावन ग्लोबल एंटरटेनमेंट द्वारा संयुक्त रूप से मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि दोनों कंपनियों ने कार्बन मोबाइल के साथ कोचादैइयां ब्रांड वाले 10 लाख मोबाइल फोन बाजार में उतारने के लिए समझौता किया है. कोचादैइयां मोबाइल को इसी माह फिल्म की ऑडियो लांचिंग के दौरान बाजार में उतारा जायेगा. मोबाइल में फिल्म की तस्वीरें और स्क्रीन सेवर होंगे. इसमें फिल्म के ट्रेलर और सिग्नेचर धुनें होंगी. गौरतलब है कि कोचादैइयां में भारतीय फिल्म इतिहास में पहली बार फोटोरियलिस्टिक परफॉरमेंस कैप्चर प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है.
इस प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल पहले हॉलीवुड की फिल्म ‘अवतार’ और ‘टिन टिन’ में भी किया गया है. फिल्म में रजनीकांत दोहरी भूमिका में हैं. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण भी हैं. फिल्म देश-विदेश में तमिल, हिंदी, तेलुगू, मराठी, भोजपुरी, बंगाली और पंजाबी भाषाओं में 6,000 पदरे पर रिलीज होगी. अंग्रेजी में इसके अंतर्राष्ट्रीय संस्करण को रिलीज किया जायेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.