21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय मूल के CEO पर करीब 3 करोड डॉलर की धोखाधड़ी का आरोप

वाशिंगटन : भारतीय मूल के एक पूर्व अमेरिकी सीईओ पर दो अलग-अलग मामलों में कुल तीन करोड़ डॉलर से अधिक राशि की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है और दोषसिद्धि होने पर उसे प्रत्येक मामले में अधिकतम 20 वर्ष कारावास की सजा मिल सकती है. 44 वर्षीय नवीन शंकर सुब्रमण्यम जेवियर्स एसेक्स होल्डिंग्स का […]

वाशिंगटन : भारतीय मूल के एक पूर्व अमेरिकी सीईओ पर दो अलग-अलग मामलों में कुल तीन करोड़ डॉलर से अधिक राशि की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है और दोषसिद्धि होने पर उसे प्रत्येक मामले में अधिकतम 20 वर्ष कारावास की सजा मिल सकती है. 44 वर्षीय नवीन शंकर सुब्रमण्यम जेवियर्स एसेक्स होल्डिंग्स का सीईओ था. लगाये गये आरोप के अनुसार, जेवियर ने सितंबर 2010 से लेकर मई 2014 तक एसेक्स होल्डिंग्स का कार्यभार संभाला था और इस दौरान उसने चीनी ढुलाई एवं नौवहन के साथ-साथ चिली में लौह अयस्क खनन में फर्जी निवेश के तहत करीब 100 निवेशकों से करीब तीन करोड अमेरिकी डॉलर की धोखाधडी की थी.

संघीय अभियोजकों ने आरोप लगाया कि जेवियर ने एसेक्स होल्डिंग्स में निवेश के लिए निवेशकों को आकर्षित करने के लिए एक फर्जी वित्तीय विवरण, फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था और एक तय राशि को लौटाने का झूठा वादा किया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें