दुबई : संयुक्त अरब अमीरात में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत ‘बुर्ज खलीफा’ में एक भारतीय व्यापारी के 22 फ्लैट हैं. वहीं के एक स्थानीय अखबार ने रविवार को खबर जारी की. मेकेनिक से व्यवसायी बने जार्ज वी नेरियापाराम्बिल ने कहा कि यदि भाव में अच्छा पट जाए तो उनका इरादा और फ्लैट खरीदते रहने का है. खलीज टाइम्स से उन्होंने कहा, ‘यदि मुझे अच्छा सौदा पटे तो मैं और खरीदूंगा. मैं एक ड्रीमर हूं. मैं सपने देखना कभी बंद नहीं करूंगा.’ केरल में जन्मे नेरियापाराम्बिल ने संपत्ति खरीदना तब शुरू किया, जब उनके एक रिश्तेदार ने उनसे बुर्ज खलीफा इमारत को लेकर मजाक किया.
उन्होंने बताया, ‘मेरे एक रिश्तेदार ने मजाक में मुझसे कहा कि इस बुर्ज खलीफा को देखो, तुम इसके अंदर नहीं जा सकते.’ वर्ष 2010 में एक अखबार में इस इमारत में किराए पर एक फ्लैट का विज्ञापन देखने के बाद नेरियापाराम्बिल ने उसे उसी दिन किराए पर ले लिया और उसी में रहने लगे. नेरियापाराम्बिल के वहां रहते अब छह साल हो गए हैं और 822 मीटर ऊंची इमारत के 900 फ्लैटों में से 22 उनके हैं.
नेरियापाराम्बिल ने कहा कि उन्होंने भी इनमें से पांच को किराए पर लगा दिया है और शेष के लिए अच्छे किरायेदार का इंतजार कर रहे हैं. अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, नेरियापाराम्बिल ने यह जानने के बाद कि यहां रेगिस्तान में वातानुकूलन व्यवसाय के लिए बहुत संभावना है, जीईओ कंपनी समूह की स्थापना की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.