माइक्रोमैक्स कैनवसटर्बो मिनी और बोल्ट लांच हो गए हैं. कैनवस टर्बो मिनी की कीमत 14,490 रु पये है. बोल्ट ए 71 की कीमत 6750 रुपये है. टर्बो मिनी और ए 71 की बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर पहले ही शुरू हो गई थी. कैनवस टर्बो मिनी अक्टूबर 2013 में लांच हुए फुल-एचडी डिस्प्ले वाले माइक्रोमैक्स कैनवस टर्बो का छोटा वजर्न है. माइक्रोमैक्स कैनवस टर्बो मिनी ए 200 ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है और ऐंड्रॉयड 4.2 जेली बीन पर चलता है. इसें एक रेग्युलर सिम और एक माइक्रो-सिम लगता है. कैनवस टर्बो मिनी में 1280 गुना 3720 पिक्सल्स वाला 4.7 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है. 1.3 गीगाहट्र्ज क्वॉड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर भी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.