चेन्नई: हल्के वाणिज्यिक वाहन खंड का विस्तार करते हुए हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने आज ‘पार्टनर’ ट्रक और ‘मित्र’ बस पेश किया कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि पार्टनर और मित्र अशोक लेलैंड और निसान संयुक्त उद्यम की ताजातरीन पेशकश हैं.अशोक लेलैंड के गैर कार्यकारी उपाध्यक्ष वी सुमंत्रण ने कहा कि पार्टनर के यूरो और जापान में अनावरण के बाद भारत में पेश किया गया है. सुमंत्रण ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘दोस्त वाहन की सफल पेशकश के बाद अब हम मित्र और पार्टनर पेश कर रहे हैं.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.