14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुपया तेजी से सुधकर ठीक स्तर पर आ गया : चिदंबरम

बीजिंग: वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है कि डालर के मुकाबले रुपया‘तेजी से’ सुधरकर करीब 61 के स्तर पर स्थिर हो गया है जोकि कमोबेश ठीक स्तर है. चिदंबरम ने चीन के सरकारी चैनल सीसीटीवी से भेंटवार्ता में कहा, ‘‘ पिछले चार महीने में रुपयासंभल गया है. अमेरिका के बांड खरीद कार्यक्रम में कमी […]

बीजिंग: वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है कि डालर के मुकाबले रुपया‘तेजी से’ सुधरकर करीब 61 के स्तर पर स्थिर हो गया है जोकि कमोबेश ठीक स्तर है.

चिदंबरम ने चीन के सरकारी चैनल सीसीटीवी से भेंटवार्ता में कहा, ‘‘ पिछले चार महीने में रुपयासंभल गया है. अमेरिका के बांड खरीद कार्यक्रम में कमी के संकेत के बाद यह कमजोर हुआ था.’’ ‘‘ लेकिन यह 68 के स्तर से तेजी से सुधकर करीब 61.62 के स्तर पर आ गया है. यह 61..62 के बीच स्थिर है और हमें लगता है कि यह कमोबेश ठीक दर है.’’ आज रुपया10 पैसे सुधरकर 62.41 प्रति डालर पर बंद हुआ.

यह पूछे जाने पर कि क्या भारत अमेरिका में मौद्रिक प्रोत्साहन में कमी किए जाने की स्थितियों में बाजार में होने वाली प्रतिक्रिया से निपटने को लेकर तैयार है, चिदंबरम ने कहा कि जब अमेरिका ने मई में इस बारे में संकेत दिया था तो वह सबसे लिए अप्रत्याशित था.‘‘ लेकिन, तब से उन्होंने (अमेरिका) अपनी स्थिति साफ की है और उभरते देशों के साथ परामर्श करने का वादा किया है. इस बीच, हमने अपने विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी की है. हमने एफडीआई व एफआईआई के लिए निवेश के नियम उदार किए हैं.’’कारखाने नहीं है. कश्मीर में आतंकवाद को जिंदा रखने के लिए नियंत्रण रेखा के उस पार से हथियार लाए जाते हैं.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर में सक्रिय ज्यादातर आतंकवादी कश्मीरी नहीं हैं.उमर ने कहा, ‘‘1990 के दशक की शुरुआत में एक समय था जब कश्मीर में 100 फीसदी आतंकवादी कश्मीरी थे. यह जानकर आपको हैरानी होगी कि कश्मीर में 16 देशों के आतंकवादी पकड़े गए अथवा मारे गए हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद के तहत यहां बोस्नियाई, चेचेन, अमेरिका से, सूडान से, ब्रिटेन से आतंकी मौजूद हैं.’’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें