सर्च इंजन साइट गूगल ने ऐलान किया है कि वह अपने ऑपरेटिंग सिस्टम क्रोम को हैक करने वाले सिक्यॉरिटी रिसर्चरों को 2.7 मिलियन डॉलर (करीब 17 करोड़ रु पए) देगी. यह कवायद गूगल के इस साल मार्च में होने वाले हैकिंग कॉन्टेस्ट का हिस्सा है. इसके अलावा, गूगल ने उन लोगों को भी 1.5 लाख डॉलर का इनाम देने का फैसला किया है, जो इसके क्रोम ओएस बेस्ड एचपी या एसर क्रोमबुक को पूरी तरह से हैक करके दिखाएंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.