20,000 रुपये तक महंगी हुई मारुति की कारें
नयी दिल्ली : वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने कई मॉडल की कीमतें बढ़ा दी है. कीमतें 15,00 से 20,000 रुपये तक बढ़ायी गयी है. कंपनी के अनुसार मारुति सुजुकी की व्रेजा के विभिन्न मॉडल के दाम 20,000 तक बढ़ाये गये है. बढ़ी हुई कीमतें आज से ही लागू हो जायेगी. मारुति की एक अन्य […]
नयी दिल्ली : वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने कई मॉडल की कीमतें बढ़ा दी है. कीमतें 15,00 से 20,000 रुपये तक बढ़ायी गयी है. कंपनी के अनुसार मारुति सुजुकी की व्रेजा के विभिन्न मॉडल के दाम 20,000 तक बढ़ाये गये है. बढ़ी हुई कीमतें आज से ही लागू हो जायेगी. मारुति की एक अन्य मॉडल बलेनो की कीमत 10,000 तक बढ़ायी गयी है.
मारुति की बिक्री जुलाई में 13 प्रतिशत बढ़ी
देश की सबसे बडी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री जुलाई में 12.7 प्रतिशत बढकर 1,37,116 इकाई रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 1,21,712 इकाई थी.समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री 13.9 प्रतिशत बढकर रिकार्ड 1,25,778 इकाई रही जो जुलाई 2015 में 1,10,405 इकाई थी.
एमएसआई ने एक बयान में कहा कि आल्टो और वैगन आर समेत मिनी खंड की कारों की बिक्री 7.2 प्रतिशत घटकर 35,051 इकाई रही जो पिछले साल के इसी महीने में 37,752 इकाई थी.जुलाई 2016 के दौरान स्विफ्ट, एस्टिलो, रिज, डिजायर और बलेनो समेत काम्पैक्ट खंड में बिक्री 4.1 प्रतिशत बढकर 50,362 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी महीने में 48,381 इकाई थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
