चेन्नई: सूचना प्रौद्योगिकी निकाय नासकॉम ने आज कहा कि चालू वित्त वर्ष में नई नियुक्ति कम रह सकती है क्योंकि आईटी कंपनियां मार्जिन पर दबाव का सामना कर रही हैं और साथ ही स्वचालन पर भी जोर दे रही हैं.नेशनल एसोसिएशन ऑफ साफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (नासकॉम) के अध्यक्ष आर चंद्रशेखर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘दो साल पहले 2.2 लाख नई नियुक्तियां हुई.
पिछले साल 2015-16 में दो लाख नये रोजगार सृजित हुए. चालू वित्त वर्ष में हमें इसके कम रहने का अनुमान है.’ वास्तविक आंकड़ा देने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं पूरे विश्वास के साथ अनुमान व्यक्त नहीं कर सकता कि क्या होने जा रहा है. यह प्रवृत्ति है.’ नियुक्ति गतिविधियों में कमी के बारे में उन्होंने कहा कि नई नियुक्तियां या तो स्थिर हैं या फिर धीरे-धीरे कम हो रही हैं. ऐसा नहीं है कि कुल मिलाकर नियुक्ति कम हो रही है बल्कि इसमें पूर्व की तरह नियमित वृद्धि नहीं हो रही है. चंद्रशेखर ने कहा कि कंपनियों के कामकाज को स्वचालित बनाने पर अधिक ध्यान देने और मार्जिन पर बढ़ता दबाव नई नियुक्तियों में कमी की वजह बन रही हैं
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.