टेक्नोलॉजी कंपनी आईबेरी ने भारत में पहली बार ओक्टा-कोर प्रोसेसर पर रन करने वाला टैबलेट ऑक्सस कोर-एक्स8 3जी पेश किया है. कंपनी ने कहा कि यह सबसे सस्ता टैबलेट होगा. आईबेरी के अनुसार इसमें स्विचेबल तीसरी पीढ़ी (3जी) मॉड्यूल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है, ताकि उपयोगकर्ता कभी भी सिम मोड्यूल चिप को लगा या निकाल सके. इससे ग्राहक जब चाहे इसे एक फोन और जब चाहे एक वाई-फाई टैबलेट का काम ले सकते हैं. टैबलेट में 2जीबी डीडीआर-3 रैम, 7.85 ईंच डिस्प्ले और 16 जीबी इनिबल्ट मेमोरी का इस्तेमाल किया गया है.
कंपनी ने स्मार्ट फोन का एक नया मॉडल आक्सस जीनिया एक्स 1 भी लांच किया. ऑक्सस कोर एक्स 8 (3 जी) की कीमत 20,990 रु पये, जबकि नए स्मार्टफोन की कीमत 9,990 रु पये रखी गई है. इन उत्पादों की बुकिंग शुरू हो गई है. आईबेरी ऑक्टा-कोर टैबलेट में दिए गए फीचर सैमसंग के एक्ससनॉस 5 ऑक्ट्राकोर से मिलते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.