17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रांड अभियान पर 200 करोड़ रुपये खर्च करेगी फोर्ड

नयी दिल्ली: फोर्ड इंडिया मल्टी मीडिया ब्रांड अभियान पर 200 करोड रुपये खर्च करने की तैयारी में है. ब्रांड अभियान के जरिये कंपनी का इरादा घरेलू बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने का है. यहां उसका सबसे अधिक बिकने वाला एसयूवी मॉडल इकोस्पोर्ट शीर्ष पांच की सूची से बाहर निकल गया है. मारूति की विटारा […]

नयी दिल्ली: फोर्ड इंडिया मल्टी मीडिया ब्रांड अभियान पर 200 करोड रुपये खर्च करने की तैयारी में है. ब्रांड अभियान के जरिये कंपनी का इरादा घरेलू बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने का है. यहां उसका सबसे अधिक बिकने वाला एसयूवी मॉडल इकोस्पोर्ट शीर्ष पांच की सूची से बाहर निकल गया है. मारूति की विटारा ब्रेजा ने शीर्ष पांच में उसका स्थान लिया है. फोर्ड की हैचबैक फिगो तथा कॉम्पैक्ट सेडान फिगो एस्पायर के लिए मांग काफी कमजोर है. इस अभियान के जरिये कंपनी अपनी ऑफ्टर सेल और सेवा गुणवत्ता के बारे में बताएगी. साथ ही अभियान के जरिये वह कई उपभोक्ता अनुकूल कदम उठाएगी

डब्ल्यूपीपी की इकाई ग्लोबल टीम फोर्ड इस अभियान का संचालन करेगी. एक सूत्र ने कहा कि ब्रांड अभियान का बजट 200 करोड रुपयेहोगा. इस बारे में संपर्क करने पर फोर्ड इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस अभियान के जरिये फोर्ड इंडिया की सोच ‘गो फरदर’ का तालमेल बैठाया जाएगा.” फोर्ड इंडिया ने हाल में मारूतिसुजुकी की विटारा ब्रेजा को टक्कर देने के लिए अपनी एसयूवी इकोस्पोर्ट की कीमत में 1.12 लाख रुपये तक की कटौती की है. अप्रैल में ब्रेजा यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 7,832 इकाइयों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गयी. पिछले साल इसी अवधि में यह 3,911 इकाइयों के साथ पांचवें स्थान पर रही थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें