नयी दिल्ली: फोर्ड इंडिया मल्टी मीडिया ब्रांड अभियान पर 200 करोड रुपये खर्च करने की तैयारी में है. ब्रांड अभियान के जरिये कंपनी का इरादा घरेलू बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने का है. यहां उसका सबसे अधिक बिकने वाला एसयूवी मॉडल इकोस्पोर्ट शीर्ष पांच की सूची से बाहर निकल गया है. मारूति की विटारा ब्रेजा ने शीर्ष पांच में उसका स्थान लिया है. फोर्ड की हैचबैक फिगो तथा कॉम्पैक्ट सेडान फिगो एस्पायर के लिए मांग काफी कमजोर है. इस अभियान के जरिये कंपनी अपनी ऑफ्टर सेल और सेवा गुणवत्ता के बारे में बताएगी. साथ ही अभियान के जरिये वह कई उपभोक्ता अनुकूल कदम उठाएगी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.