7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द पेश होगा आकाश 4

* जनवरी में निविदा को दिया जायेगा अंतिम रूप नयी दिल्ली : प्रौद्योगिकी के माध्यम से उच्च शिक्षा से सुदूर क्षेत्र के छात्रों को जोड़ने के प्रयासों के तहत अब सस्ता टैबलेट आकाश 4 कुछ महीने में पेश हो जायेगा और इसकी निविदा को इस महीने के अंत तक अंतिम रूप दे दिया जायेगा. संचार […]

* जनवरी में निविदा को दिया जायेगा अंतिम रूप

नयी दिल्ली : प्रौद्योगिकी के माध्यम से उच्च शिक्षा से सुदूर क्षेत्र के छात्रों को जोड़ने के प्रयासों के तहत अब सस्ता टैबलेट आकाश 4 कुछ महीने में पेश हो जायेगा और इसकी निविदा को इस महीने के अंत तक अंतिम रूप दे दिया जायेगा.

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, आकाश के उन्नत संस्करण (आकाश 4) के निविदा संबंधी कार्य को जनवरी 2014 के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि देश के सुदूर क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के प्रसार के लिए सस्ता टैबलेट आकाश संप्रग सरकार की महत्वपूर्ण पहल है. फाइबर ऑप्टिक केबल के माध्यम से सुदूर क्षेत्रों तक इसका प्रसार किया जायेगा.

* सब्सिडी पर मिलेगा छात्रों को: 22.47 लाख टैबलेट डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सप्लायज एंड डिस्पोजल (डीजीएसएंडडी) के माध्यम से खरीदे जाने का प्रस्ताव है. सबसे पहले इन्हें इंजीनियरिंग के छात्रों को प्रदान किया जायेगा. इस पर 330 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है. करीब 35 डॉलर मूल्य के इस टैबलेट को छात्रों को सब्सिडी के आधार पर प्रदान किया जायेगा और इसका खर्च मानव संसाधन मंत्रालय और संबंधित संस्थान 50:50 के आधार पर वहन करेंगे.

* ये हैं फीचर्स: आकाश के नये संस्करण में हिंदी , कन्नड़, तेलुगू, मलयाली, तमिल, मराठी, गुजराती, पंजाबी, बांग्ला, ओड़िया, असमिया, उर्दू, मणिपुरी, संस्कृत, देवनागरी आदि भाषाओं में पढ़ने और संपादन की सुविधा होगी. ऑडियो-वीडियो चैट कांफ्रेंस की सुविधा भी होगी. इसमें 1 जीबी मेमोरी, 4 जीबी या अधिक की आंतरिक स्टोरेज क्षमता के साथ 2जी, 3जी एवं 4जी डाटा कनेक्टिविटी डोंगल की सुविधा होगी. सात इंच के टच स्क्रीन वाला आकाश 4 वाइ-फाइ, ब्लूटूथ से जुड़ा होगा. इसकी बैटरी को बेहतर बनाया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें