Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
भारी उतार चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 27 अंक चढ़कर बंद
मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज उतार-चढाव भरे कारोबार में 28 अंक की बढत के साथ बंद हुआ. यह लगातार पांचवां सत्र है जबकि सेंसेक्स में लाभ रहा. हालांकि टीसीएस के उम्मीद से कमजोर नतीजों तथा कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से बाजार का लाभ सिमट गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों […]
मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज उतार-चढाव भरे कारोबार में 28 अंक की बढत के साथ बंद हुआ. यह लगातार पांचवां सत्र है जबकि सेंसेक्स में लाभ रहा. हालांकि टीसीएस के उम्मीद से कमजोर नतीजों तथा कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से बाजार का लाभ सिमट गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के रूख से खुलने के बाद बडी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से और ऊपर गया.
हालांकि, बाद में मुनाफावसूली, एशियाई बाजारों के मिलेजुले रख तथा यूरोपीय बाजारों की कमजोर शुरआत से बाजार का लाभ सिमट गया. अंत में सेंसेक्स 27.82 अंक या 0.11 प्रतिशत के लाभ से 25,844.18 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 25,716.81 से 25,956.34 अंक के दायरे में रहा। इससे पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स 1,143 अंक चढा था. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी मुनाफावसूली की वजह से दिन में हुए लाभ को गंवाकर मामूली बदलाव के साथ 7,914.75 अंक पर बंद हुआ.
जियोजीत बीएनपी परिबा के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा, ‘‘भारतीय बाजार का रूख उपर की ओर है, लेकिन यह छुट्टियों की वजह से फंसा हुआ है. ईसीबी की नीतिगत घोषणा से पहले सतर्कता के माहौल तथा कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से बाजार का लाभ सिमट गया.” विदेशी कोषों का प्रवाह बढने के बीच रपया आज डालर के मुकाबले मजबूत होकर 66.22 प्रति डालर पर पहुंचा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement