नयी दिल्ली:टीवीएस मोटर कंपनी ने आज अपनी विक्टर का नया वर्जन लॉन्च किया जिसकी दिल्ली में इसकी कीमत 49,490 रुपये है.टीवीएस मोटर कंपनी के उपाध्यक्ष :बिक्री एवं सेवा: जे. एस. श्रीनिवासन ने बताया, ‘‘ 2002 में लॉन्च की गयी टीवीएस विक्टर ने ही भारत में टीवीएस मोटर की नींव रखी. हम अपने उत्पादों में लगातार सुधार कर रहें हैं ताकि ग्राहकों को बेहतर तकनीक और उत्कृष्ट डिजायन वाले उत्पाद मुहैया करा सकें. ” यह नई मोटरसाइकिल ड्रम ब्रेक के साथ 49,490 रुपये में और डिस्क ब्रेक के साथ 51,490 रुपये (दोनों कीमत दिल्ली एक्सशोरुम) में उपलब्ध है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.