7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंफोसिस के शेयरों में रिकार्ड तेजी , जानिए क्या है वजह ?

नयी दिल्ली : इंफोसिस के चौथी तिमही नतीजे के बाद शेयरों में रिकार्ड तेजी देखी जा रही है. आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनी इंफोसिस के शेयर ऑल टाइम हाइ पर बिक रहे हैं. कंपनी का स्टॉक 7 फीसदी बढ़कर अपने उच्चतम स्तर 1267 रुपये के पार पहुंच गया है. दुनियाभर की बड़ी रेटिंग एजेंसियों ने […]

नयी दिल्ली : इंफोसिस के चौथी तिमही नतीजे के बाद शेयरों में रिकार्ड तेजी देखी जा रही है. आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनी इंफोसिस के शेयर ऑल टाइम हाइ पर बिक रहे हैं. कंपनी का स्टॉक 7 फीसदी बढ़कर अपने उच्चतम स्तर 1267 रुपये के पार पहुंच गया है.

दुनियाभर की बड़ी रेटिंग एजेंसियों ने इंफोसिस की ओवररेट कायम रखा है. मार्गन स्टेनले ने अपने रेटिंग कायम रखते हुए इंफोसिस के शेयरों की कीमत 1300 रुपये रखा है. नोमुरा ने भी इंफोसिस के शेयरों कीमत 1270 से बढ़ाकर 1300 रुपये तय किया है.
इंफोसिस के नतीजे अनुमान से बेहतर
इंफोसिस के रिजल्ट अनुमान से बेहतर रहा है. कंपनी का जनवरी-मार्च 2016 मुनाफा 4 फीसदी बढ़कर 3,597 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि अक्टूबर -दिसंबर 2015 का क्वार्टर मुनाफा 3,465 करोड़ रुपये था. इसी क्वार्टर में कंपनी का रेवेन्यू 4 फीसदी बढ़कर 16 हजार 550 करोड़ रुपये हो गया. इंफोसिस के यूरोपियन व अमेरिकन बिजनेस में वृद्धि दर्ज की गयी है.
उधर देश की अन्य बड़ी कंपनी टीसीएस के शेयरों के भाव में 0.03 प्रतिशत गिरावट का दर्ज किया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें