नयी दिल्ली : प्रौद्योगिकी समूह एचसीएल ने लखनऊ में 100 एकड़ क्षेत्र में आईटी शहर बसाने की घोषणा की है. इससे उत्तर प्रदेश में 25,000 रोजगार के अवसरों का सृजन होगा.
समूह ने बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने यह परियोजना एचसीएल की निवेश इकाई वामासुंदरी इन्वेस्टमेंट्स को आवंटित की है. परियोजना के वित्तीय पक्ष के बारे में जानकारी नहीं मिली है. इस प्रस्तावित आईटी शहर का 60 एकड़ आईटी व आईटी संबद्ध क्षेत्र के लिए होगा. इसमें एक उच्च प्रौद्योगिकी दक्षता विकास केंद्र भी होगा जिसकी क्षमता 5,000 से अधिक लोगों को प्रशिक्षित करने की होगी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, आईटी सिटी परियोजना कुल आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और इससे राज्य में औद्योगिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा. इसके अलावा परियोजना से राज्य में रोजगार के 25,000 प्रत्यक्ष अवसरों का सृजन होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.