13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सी के बिड़ला हिंदुस्तान मोटर्स के चेयरमैन पद से हटे

कोलकाता: सी के बिड़ला हिंदुस्तान मोटर्स लि. के चेयरमैन पद से हट गये हैं. वित्त वर्ष 18 महीने किये जाने के लिये कंपनी की सालाना आम बैठक के दो दिन बाद बाद उन्होंने यह निर्णय किया है. कंपनी की एजीएम के बाद बिड़ला ने संवाददाताओं के सवालों का जवाब नहीं दिया था. कंपनी के प्रबंध […]

कोलकाता: सी के बिड़ला हिंदुस्तान मोटर्स लि. के चेयरमैन पद से हट गये हैं. वित्त वर्ष 18 महीने किये जाने के लिये कंपनी की सालाना आम बैठक के दो दिन बाद बाद उन्होंने यह निर्णय किया है.

कंपनी की एजीएम के बाद बिड़ला ने संवाददाताओं के सवालों का जवाब नहीं दिया था. कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तम बोस ने कहा कि नकदी की कमी के कारण दैनिक परिचालन के लिहाज से यह कंपनी के लिये बेहद कठिन समय है. कंपनी के बयान के अनुसार इस निर्णय के पीछे बिड़ला की सोच यह है कि इससे रणनीतिक निवेशकों के प्रवेश का रास्ता साफ होगा. इससे पहले, हिंदुस्तान मोटर्स ने घोषणा की थी कि वह अपने दो कारखानों उत्तरपारा और चेन्नई इकाइयों के लिये रणनीतिक तथा वित्तीय निवेशकों के साथ चर्चा कर रही है. कंपनी के बयान के अनुसार संभावित वैश्विक सहयोगियों ने इसमें रुचि दिखायी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें