मुंबई : रिजर्व बैंक के गर्वनर रघुराम राजन ने कहा कि पनामा दस्तावेज पर जांच दल में रिजर्व बैंक भी शामिल है. उन्होंने कहा कि यह जांच दलतय करेगा कि क्या कानूनी है और क्या गैरकानूनी. उन्होंने कहा कि पनामा मामले में सभी दोषी ही हो, ऐसा कहना फिलहाल जल्दबाजी होगा. पनामा में गैरकानूनी ढंग से खाते के जांच के लिए सरकार ने मल्टी एजेंसी टीम गठित की है. इस एजेंसी में रिजर्व बैंक भी शामिल है.
गौरतलब है कि पनामा दस्तावेज लीक मामले में सरकार ने गैरकानूनी खाते रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का संकेत दिया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पूरे मामले में पीएम मोदी के साथ चर्चा के बाद समिति के गठन का ऐलान किया है. गैरकानूनी खातों के जांच के लिए मल्टी एजेंसी टीम गठित की गयी है.
पनामा कानूनी फर्मो के दस्तावेज लीक हो गये हैं. इन दस्तावेजों में 500 भारतीयों के नाम शामिल है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि गैरकानूनी ढंग से खाता रखनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जिन लोगों ने विदेशों में अपनी अघोषित आय व संपत्तियों का हिसाब देने के लिए सरकार द्वारा पिछले साल उपलब्ध कराए गए अवसर का लाभ नहीं उठाया उन्हें ‘उनका यह खिलवाड़ बहुत महंगा पड़ेगा. ‘ उन्होंने कहा कि विदेशों में कालाधन छुपाने वालों के खिलाफ वैश्विक पहल के तहत की जा रही बहुपक्षीय व्यवस्था 2017 तक प्रभावी हो जाएगी और उसके बाद लोगों के लिए अपनी गैर कानूनी संपत्ति बाहर छुपाना बहुत मुश्किल होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.