नयी दिल्ली: होंडा कार्स इंडिया ने आज अपने कॉम्पैक्ट सेडान अमेज का उन्नत संस्करण पेश किया. इसकी दिल्ली शोरुम में कीमत 5.29 लाख से 8.19 लाख रुपये के बीच है. कंपनी का इरादा मार्च, 2017 तक भारत में बिकने वाले अपने सभी वाहनों में मानक उपकरण के रूप में ड्यूल एयरबैग्स की पेशकश करने का है. होंडा कार्स इंडिया लि. (एचसीआईएल) के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कात्सुशी इनोयूई ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘होंडा में हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण वाहन की सुरक्षा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.