14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट इफेक्ट : मारुति कार आज से 34, 494 रुपये तक महंगी

नयी दिल्ली :देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने विभिन्न किस्म माडलों के लिए कीमत में 34,494रुपये तक की बढोतरी की ताकि आम बजट 2016-17 में प्रस्तावित बुनियादीढांचा उपकर की भरपाई हो सके. मारति सुजुकी इंडिया (एमएसआइ) ने एक बयान में कहा गया, ‘‘2016-17 के आम बजट में वाहनों पर बुनियादी […]

नयी दिल्ली :देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने विभिन्न किस्म माडलों के लिए कीमत में 34,494रुपये तक की बढोतरी की ताकि आम बजट 2016-17 में प्रस्तावित बुनियादीढांचा उपकर की भरपाई हो सके.

मारति सुजुकी इंडिया (एमएसआइ) ने एक बयान में कहा गया, ‘‘2016-17 के आम बजट में वाहनों पर बुनियादी ढांचा उपकर लगाए जाने के बाद कंपनी के विभिन्न माॅडलों की कीमत 1,441 रपए से 34,494 के बीच बढेगी.’ सियाज एचएसवीएस और अर्टिगा एसएचवीएस को बुनियादी ढांचा कर से छूट मिलेगी इसलिए इन माडलों की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

कंपनी फिलहाल प्रवेश स्तरीय कार आल्टो 800 से लेकर मंहगी कार एस-क्रॉस तक बेचती जिनकी कीमत दिल्ली के शोरूम में 2.54 लाख रुपए से 11.69 लाख रुपए के बीच है.

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज बेंज ने मार्च 2015 से अपने सभी उत्पादों की कीमत में पांच लाख रुपए तक की बढोतरी की घोषणा की थी.

इधर टाटा मोटर्स ने अपने वाहनों की कीमत में 2,000 रुपए से लेकर 35,000 रुपए तक की बढोतरी की है. इसी तरह हुंदै मोटर इंडिया और होंडा कार्स ने भी कीमत बढाई है.

सरकार ने 2016-17 के बजट में डीजल वाहनों पर 2.5 प्रतिशत उपकर लगाने का फैसला किया है जिनकी लंबाई चार मीटर से अधिक नहीं है और ईंजन क्षमता 1,500 सीसी तक है. इसके अलावा इससे ज्यादा क्षमता वाले ईंजन और एसयूवी तथा बडी सिडान पर कार के मूल्य के मुकाबले चार प्रतिशत उपकर लगाने का प्रस्ताव किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें