कोल इंडिया का शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 3,718 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली: विश्व की सबसे बडी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 दिसंबर, 2015 को समाप्त हुई तिमाही में 13.9 प्रतिशत बढकर 3,718 करोड़ रुपये रहा.कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 3,262.5 करोड रुपये था. आलोच्य […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 11, 2016 7:53 PM

नयी दिल्ली: विश्व की सबसे बडी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 दिसंबर, 2015 को समाप्त हुई तिमाही में 13.9 प्रतिशत बढकर 3,718 करोड़ रुपये रहा.कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 3,262.5 करोड रुपये था.

आलोच्य तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री 6.8 प्रतिशत बढकर 18,971.5 करोड रुपये रही. हालांकि इस दौरान, कंपनी का कुल खर्च बढकर 15,407.5 करोड रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,850.1 करोड रुपये था.
एकल आधार पर :अनुषंगी कंपनियों का लाभ निकाल कर: आलोच्य तिमाही में कोल कंपनी का शुद्ध लाभ घटकर 672.6 करोड रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 695.8 करोड रुपये था. वहीं समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन से कुल आय भारी गिरावट के साथ 36.2 करोड रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 74.6 करोड रुपये थी.

Next Article

Exit mobile version