मुंबई: बंबई शेयर बाजार ने कम से कम आधी सार्वजनिक हिस्सेदारी को डीमैट फार्मेट में नहीं बदलने पर 29 शेयरों के कारोबार पर ‘प्रतिबंध’ लगा दिया है.
शेयर बाजार इन शेयरों 23 मई, 2013 से इन शेयरों को ट्रेड टु ट्रेड वर्ग या टी समूह श्रेणी में डालेगा. बंबई शेयर बाजार की अधिसूचना में कहा गया है कि इन कंपनियों ने मार्च, 2013 में समाप्त तिमाही में दिए गए शेयरधारिता के ब्योरे से पता चलता है कि इन कंपनियों ने 50 फीसद सार्वजनिक हिस्सेदारी को डीमैट फार्मेट में बदलने की अनिवार्यता को पूरा नहीं किया है, या फिर उन्होंने शेयरधारिता का ब्योरा नहीं दिया है अथवा शेयरधारिता का गलत ब्योरा दिया है. सेबी के नियमों के अनुसार ऐसी सूचीबद्ध कंपनियां जिनकी 50 फीसद से कम सार्वजनिक हिस्सेदारी डीमैट फार्मेट में है, उनके शेयरों में कारोबार सिर्फ ट्रेड टु ट्रेड वर्ग में ही हो सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.