नयी दिल्ली : क्या आपके पास एक से अधिक गैस कनेक्शन है और आपने केवाईसी फॉर्म जमा नहीं किया है, तो ध्यान दें एक जून से आपको रसोई गैस की आपूर्ति नहीं की जायेगी.
पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से जारी निर्देशानुसार जिन्होंने अपना केवाईसी जमा नहीं कराया है, उन्हें गैस नहीं मिलेगी. तेल कंपनियों की जारी विज्ञप्ति के अनुसार एक बार कनेक्शन बंद होने पर उस पर बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की भी आपूर्ति नहीं की जाएगी.
विज्ञप्ति में कहा गया है, इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम को निर्देश दिया गया है कि एक से अधिक कनेक्शन रखने वाले ऐसे परिवारों जिनका केवाईसी ब्यौरा प्राप्त नहीं हुआ है, 1 जून, 2013 से उनके साथ बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की आपूर्ति सहित किसी भी तरह के लेनदेन की अनुमति नहीं होगी.
विज्ञप्ति के अनुसार तीनों कंपनियों के बीच ग्राहकों की जानकारी को बांटा गया है. एक से अधिक गैस कनेक्शन रखने वालों की पहचान कर ली गई है और उन्हें सूचित भी किया गया है. ऐसे ग्राहकों की सूची संबंधित वितरकों और तेल विपणन कंपनियों की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है.
जिन ग्राहकों का नामक वेबसाइट पर डाली गई सूची में है, केवल उन्हीं को अपने पहचान पत्र और आवास पते के प्रमाण के साथ पूरे दस्तावेज अपने एलपीजी वितरकों के पास जमा कराने होंगे. ऐसा करने पर उन्हें सब्सिडीयुक्त गैस सिलेंडर की आपूर्ति बिना किसी बाधा के होती रहेगी. जिन ग्राहकों के नाम इस सूची में नहीं हैं उन्हें केवाईसी ब्यौरा देने की आवश्यकता नहीं है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.