हैदराबाद : सहारा इंडिया की फुटकर उपभोक्ता सामान बेचने वाली कंपनी सहारा क्यू-शॉप ने समूचे आंध्र प्रदेश में मार्च, 2016 तक 1,000 दुकानें खोलने की घोषणा आज की. सहारा की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इसके अलावा कंपनी अपना वितरण नेटवर्क भी बढ़ाएगी जिसके लिए वह अगले तीन माह में 1,000 से अधिक वितरकों की नियुक्ति करेगी.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि सहारा क्यू-शॉप अपनी विस्तार योजना के तहत राज्य में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से करीब 7,000 लोगों को नौकरी उपलब्ध कराएगी. इसमें करीब 1,900 लोग सीधे कंपनी से जुडेंगे, जबकि करीब 5,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रुप से काम मिलेगा. सहारा क्यू-शॉप के कार्यकारी निदेशक रोमी दत्त ने कहा, ‘‘हम उपभोक्ता सामान कारोबार में 30 फीसद की वृद्धि दर्ज कर रहे हैं, इसलिए हमने पूरे आंध्र प्रदेश में अपना उपभोक्ता आधार बढ़ाने की योजना बनायी है.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.