नई दिल्ली : साफ्टवेयर सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टेक महिंद्रा ने आज कहा कि वह महिंद्रा इंजीनियरिंग सर्विसेज(एमईएस )का विलय अपने साथ करेगी जिसका लक्ष्य है वैमानिकी और वाहन क्षेत्र के वैश्विक मौकों का फायदा उठाना.सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी ने कहा कि दोनों कंपनियों के निदेशक मंडलों ने एमईएस के टेक महिंद्रा के साथ विलय को मंजूरी दी है.
वाहन, वैमानिकी, रक्षा और विनिर्माण उद्योग की जरुरतें पूरी करने के लिए एमईएस के पास 1,300 से अधिक कर्मचारी हैं और उसकी आय 250.59 करोड़ रुपए है.इस विलय को नियामकीय मंजूरी मिलनी बाकी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.