मुंबई: बंबई शेयर बाजार में पिछले दो दिनों से जारी गिरावट पर आज विराम लग गया और पूंजीगत वस्तुओं, रीयल्टी तथा बिजली कंपनियों के शेयरों में तेजी के साथ यह 114.65 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ.
मासिक इक्विटी डेरिवेटिव्स अनुबंध समाप्त होने तथा वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच बाजार में तेजी आयी.
तीस शेयरों में से 23 लाभ में रहे जबकि सात नुकसान में रहे. 13 बीएसई खंडवार सूचकांक में से 12 लाभ में रहे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.