7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स 115 अंक सुधरा

मुंबई: बंबई शेयर बाजार में पिछले दो दिनों से जारी गिरावट पर आज विराम लग गया और पूंजीगत वस्तुओं, रीयल्टी तथा बिजली कंपनियों के शेयरों में तेजी के साथ यह 114.65 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. मासिक इक्विटी डेरिवेटिव्स अनुबंध समाप्त होने तथा वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच बाजार में तेजी […]

मुंबई: बंबई शेयर बाजार में पिछले दो दिनों से जारी गिरावट पर आज विराम लग गया और पूंजीगत वस्तुओं, रीयल्टी तथा बिजली कंपनियों के शेयरों में तेजी के साथ यह 114.65 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ.

मासिक इक्विटी डेरिवेटिव्स अनुबंध समाप्त होने तथा वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच बाजार में तेजी आयी.रिलायंस इंडस्टरीज, एल एंड टी, इंफोसिस, एचडीएफसी तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों के लाभ में रहे जबकि आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स तथा आईटीसी ने बाजार में तेजी पर अंकुश लगाया.तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 114.65 अंक या 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 20,534.91 अंक पर बंद हुआ. पिछले दो दिनों में सेंसेक्स में 185 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी.

तीस शेयरों में से 23 लाभ में रहे जबकि सात नुकसान में रहे. 13 बीएसई खंडवार सूचकांक में से 12 लाभ में रहे.नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 34.75 अंक या 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,091.85 अंक पर बंद हुआ. वहीं एमसीएक्स शेयर बाजार का एसएक्स 40 सूचकांक 65.24 अंक बढ़कर 12,185.23 अंक पर बंद हुआ. कारोबारियों ने कहा कि मासिक इक्विटी डेरिवेटिव्स अनुबंध समाप्त होने तथा वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच बाजार में तेजी आयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें