नयी दिल्ली : जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा मोटर्स ने अपनी ऑल टाइम फेवरेट कार सिटी का नया मॉडल लॉन्च किया है. इसकी खासियत है कि इसमें 1.5 लीटर डीटीईसी डीजल इंजन है, जो कार को पहले से भी बेहतर माइलेज देगी. कंपनी ने मॉडल में पेट्रोल कार का भी विकल्प दिया है.कंपनी ने नई सिटी के लिए एडवांस बुकिंग कुछ दिन पहले ही शुरू कर थी. सिटी के डीजल मॉडल की एडवांस बुकिंग राशि 50,000 हजार रुपए रखी गई है.
होंडा सिटी के डीजल मॉडल में 1.5 लीटर आईडीटीईसी टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो शानदार पॉवर और बेहतर माइलेज के लिए जाना जाता है. जबकि पेट्रोल मॉडल में इंजन संबंधी कोई बदलाव नहीं किए गए हैं. नई होंडा सिटी अगले साल जनवरी माह से बाजार में मिलना शुरू होगी. कंपनी चार अन्य प्रोडक्स भी आने वाले दो साल में पेश करने वाली है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.