नई दिल्ली : छोटे आकार की इस्पात इकाइयों में उर्जा खपत करने के मकसद से शुरु की गयी परियोजना की सफलता से उत्साहित इस्पात मंत्रालय ने अब इसे बड़े पैमाने पर लागू करने का निर्णय किया है.
इस्पात सचिव जी मोहन कुमार ने कहा कि नई परियोजना..‘अपस्केलिंग एनर्जी इफीशिएंट प्रोडक्शन इन स्माल-स्केल स्टील इंडस्टरी इन इंडिया’..से 300 इकाइयों में उर्जा खपत कम होगी. इन इकाइयों में इंडक्शन फर्नेश इकाई शामिल है. इससे पहले, इस्पात मंत्रालय ने इस्पात क्षेत्र में ब्याज सब्सिडी के जरिये परियोजनाओं में उर्जा दक्षता बढ़ाने के लिये 12वीं योजना के दस्तावेज में इसी प्रकार की परियोजना का प्रस्ताव किया था. हालांकि ऐसा नहीं हुआ.
मौजूदा परियोजनाओं के तहत मंत्रालय तथा यूएनडीपी ने 34 लघु आकार के इस्पात रोलिंग इकाइयों को लिया था. परियोजना अप्रैल 2004 में शुरु हुई और अगले महीने समाप्त होगी. परियोजना से उर्जा दक्षता में सुधार हुआ जिससे लाभ में वृद्धि और करीब 40 करोड़ रुपये की इ’धन की बचत हुई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.