नयी दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र की एक रपट में अगले साल भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है. इसमें कहा गया है कि इस वृद्धि दर के साथ भारत 2016 व 2017 में दुनिया की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा.इस रपट ‘संयुक्त राष्ट्र विश्व आर्थिक स्थिति एवं परिदृश्य’ (डब्ल्यूईएसपी) 2016 में यह अनुमान लगाया गया है.
इसके अनुसार 2016 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत जबकि 2017 में 7.5 प्रतिशत रहेगी.रपट के अनुसार 2014-15 में भारत की वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रही थी. रपट में कहा गया है कि 2016 व 2017 में भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढती अर्थव्यवस्था बना रहेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.