मुंबई :निर्यातकोंद्वाराअमेरिकीमुद्राकीबिकवालीबरकराररहनेकेकारणरुपयाशुरुआतीकारोबारमेंडालरकेमुकाबले11पैसेचढ़कर62.25परआगया.
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अन्य विदेशी मुद्रा के मुकाबले डालर की कमजोरी से भी रुपए को समर्थन मिला. हालांकि शेयर बाजार की नरम शुरुआत के कारण रुपए की बढ़त पर लगाम लगी.रुपए कल के कारोबार में पांच पैसे चढ़कर 62.36 पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स मुनाफावसूली के कारण 28 अंक लुढ़का
मुंबई : एशियाई बाजरो में हाल की तेजी के बीच कोषों और सट्टेबाजारों की मुनाफावसूली के कारण बंबई शेयर बाजार सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 28 अंक लुढ़क गया.
सेंसेक्स आज 28.04 अंक या 0.13 प्रतिशत घटकर 20,862.78 पर आ गया. सबसे अधिक गिरावट बैंकिंग, पूंजीगत उत्पाद और टिकाउ उपभोक्ता उत्पादों के शेयर में दर्ज हुई.इसी तरह नैशनल स्टाक एक्सेचंज का सूचकांक निफ्टी 9.85 अंक या 0.16 प्रतिशत घटकर 6,193.50 पर आ गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.