नयी दिल्ली: भारत का सोने का आयात चालू वित्त वर्ष में 40 प्रतिशत घट कर 500 टन रह जायेगा. इससे सरकार को राहत मिलेगी, जो रुपये की गिरावट पर लगाम लगाने के लिए चालू खाते के घाटे (सीएडी) को कम करने की कोशिश कर रही है.
राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने कहा, सरकार और रिजर्व बैंक, दोनों ने सोने की मांग कम करने के लिए कई तरह के कदम उठाये हैं और नतीजा दिख रहा है. अक्तूबर तक आयात करीब 400 टन था. साल के अंत तक यह आंकड़ा 500 टन पहुंचने का अनुमान है. वहीं वित्त वर्ष 2012-13 में अनुमानित तौर पर 835 टन सोने का आयात हुआ जो सीएडी के 88.2 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचने की मुख्य वजह बना.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.