14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार में सातवें दिन गिरावट जारी, सेंसेक्स 88 अंक टूटा

मुंबई: बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने की आशंका और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा बांड खरीद कार्यक्रम हल्का करने संबंधी अटकलों से शेयर बाजार में आज सातवें दिन गिरावट जारी रही.बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 87.51 अंक की गिरावट के साथ 20,194.40 अंक पर बंद हुआ. यह […]

मुंबई: बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने की आशंका और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा बांड खरीद कार्यक्रम हल्का करने संबंधी अटकलों से शेयर बाजार में आज सातवें दिन गिरावट जारी रही.बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 87.51 अंक की गिरावट के साथ 20,194.40 अंक पर बंद हुआ. यह अक्तूबर के बाद से सेंसेक्स का सबसे निचला स्तर है. आज की गिरावट के साथ सेंसेक्स सात कारोबारी सत्रों में 1,044.96 अंक टूट चुका है.

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 28.45 अंक लुढ़क कर 6,000 के स्तर से नीचे आ गया और 5,989.60 अंक पर जा टिका. वहीं एमसीएक्स स्टाक एक्सचेंज का एसएक्स.40 सूचकांक 84.36 अंक नीचे 12,002.12 अंक पर बंद हुआ.ब्रोकरों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में नरमी के रख और यूरोपीय बाजारों के नीचे खुलने से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई.

कल बाजार बंद होने के बाद जारी आंकड़ों के मुताबिक, औद्योगिक उत्पादन में मामूली वृद्धि दर्ज की गई, जबकि खुदरा मुद्रास्फीति में तेजी का रख जारी रहा जिससे अगले महीने रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर बढ़ाए जाने की संभावना बढ़ गई है. आज बिकवाली की मार सबसे अधिक, ब्याज दरों को लेकर संवेदनशील शेयरों पर पड़ी. रीयल एस्टेट कंपनियों के शेयर सबसे अधिक प्रभावित हुए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें