21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्जिम बैंक ने अच्छे निवेश के लिए 15 अफ्रीकी देशों को चिन्हित किया

जोहानेसबर्ग : भारत के निर्यात आयात(एक्जिम )बैंक ने अच्छे निवेश गंतव्य के रुप में 15 अफ्रीकी देशों को चिन्हित किया है जिनमें मिस्र, केन्या, दक्षिण अफ्रीका व नाइजीरिया शामिल है. एक्जिम बैंक के कार्यकारी निदेशक डेविड रसकीना ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अफ्रीका में अवसरों का फायदा उठाने की इच्छा रखने वाली अनेक […]

जोहानेसबर्ग : भारत के निर्यात आयात(एक्जिम )बैंक ने अच्छे निवेश गंतव्य के रुप में 15 अफ्रीकी देशों को चिन्हित किया है जिनमें मिस्र, केन्या, दक्षिण अफ्रीका व नाइजीरिया शामिल है.

एक्जिम बैंक के कार्यकारी निदेशक डेविड रसकीना ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अफ्रीका में अवसरों का फायदा उठाने की इच्छा रखने वाली अनेक भारतीय कंपनियां अफ्रीकी अर्थव्यवस्थाओं के बारे में जानकारी के अभाव में फैसला नहीं कर पाती.उन्होंने कहा कि एक्जिम बैंक द्वारा चिन्हित शीर्ष देशों में अल्जीरिया, अंगाले, कोटे डेलवोयर, कांगो, मिस्र, घाना, केन्या, मोरोक्को, मोजांबिक, नाइजीरिया, तंजानिया, दक्षिण अफ्रीका, जांबिया युगांडा है.

एक्जिम बैंक की इस महाद्वीप में बड़ी परियोजनाओं में टाटा ग्रुप का वाहन वित्तपोषण तथा सुजलोन ग्रुप का विंड टरबाइन उप्रकम शामिल हैं.बैंक के प्रतिनिधि कार्यालय आदिस अबाबा, सेनेगल तथा जोहानिसबर्ग में हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें