मुंबई: विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस को सितंबर तिमाही में 716 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. कंपनी का परिचालन साल भर से बंद है. विजय माल्या की अगुवाई वाली इस कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसे 754 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.
पिछले 14 महीने से वेतन का भुगतान नहीं करने के बावजूद कंपनी ने समीक्षाधीन तिमाही में कर्मचारी खर्च के मद में 50.8 करोड़ रुपये आबंटित किए, जबकि बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में इस मद में 59 करोड़ रुपये रखे गए थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.