मुंबई : बैंकों और आयातकों की डालर की मांग बढ़ने के मद्देनजर अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज 24 पैसे लुढ़ककर 62.65 पर आ गया.विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजार में अन्य मुद्रा के मुकाबले डालर में मजबूती के अलावा बैंकों व आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा कीमांग बढ़ने और घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी ने रुपए को प्रभावित किया. रुपया कल के कारोबार में दो पैसे लुढ़ककर 62.41 पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 54 अंक लुढ़का
मुंबई : एशिया के अन्य बाजारों में कमजोरी और कोषों की लगातार बिकवाली के मद्देनजर बंबई शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट का रख जारी रहा और आज के शुरुआती कारोबार में 54 अंक लुढ़क गया.
तीस शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 54.32 अंक या 0.26 प्रतिशत घटकर 20,768.45 पर आ गया. पिछले तीन सत्रों के दौरान इसमें 417 अंकों की गिरावट दर्ज हुई. टिकाउ उपभोक्ता, वाहन और तेल एव गैस क्षेत्र के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज हुई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.