मुंबई: भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर रेटिंग एजेंसी एसएंडपी की चेतावनी के बाद टिकाउ उपभोक्ता सामान, बैंकिंग व बिजली कंपनियों के शेयरों में जोरदार बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 72 अंक टूटकर एक सप्ताह के नए निचले स्तर पर आ गया.
शुरुआती कारोबार में करीब 248 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स दूसरे पहर बिकवाली का शिकार हुआ और 72.77 अंक टूटकर 20,822.77 अंक पर बंद हुआ. यह लगातार तीसरा दिन है जब सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ.
ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों ने कारोबार के दौरान बाजार में तेजी आने पर मुनाफा वसूली की जिससे बाजार बढ़त कायम न रख सका. पिछले तीन कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 417 अंक टूट चुका है. रेटिंग एजेंसी एसएंडपी की चेतावनी ने भी बाजार की धारणा कमजोर की.एसएंडपी ने चेताया कि यदि अगली सरकार जीडीपी वृद्धि दर में तेजी लाने में विफल रहती है तो वह भारत की साख घटा सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.