23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स 265 अंक टूटा

मुंबई : शेयर बाजार में हाल ही में आई तेजी के बाद निवेशकों द्वारा दिग्गज शेयरों में मुनाफा वसूली किए जाने से बाजार में पांच दिनों से जारी तेजी आज थम गई और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 265 अंक टूटकर बंद हुआ. रविवार को दिवाली पर ‘मुहूर्त’ कारोबार में रिकार्ड स्तर 21,239.36 अंक पर […]

मुंबई : शेयर बाजार में हाल ही में आई तेजी के बाद निवेशकों द्वारा दिग्गज शेयरों में मुनाफा वसूली किए जाने से बाजार में पांच दिनों से जारी तेजी आज थम गई और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 265 अंक टूटकर बंद हुआ.

रविवार को दिवाली पर ‘मुहूर्त’ कारोबार में रिकार्ड स्तर 21,239.36 अंक पर बंद होने वाला सेंसेक्स आज 264.57 अंक नीचे 20,974.79 अंक पर बंद हुआ. इससे पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 669 अंक मजबूत हुआ था. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 64.20 अंक टूटकर 6,253.15 अंक पर आ टिका. रविवार को विशेष सत्र में निफ्टी रिकार्ड उंचाई 6,317.35 अंक पर बंद हुआ था.

ब्रोकरेज फर्म बोनांजा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, ‘‘ कई सत्रों की तेजी के बाद आज हुई मुनाफा वसूली से बाजार में गिरावट आई. वैश्विक बाजारों में भी निवेशक सतर्कता बरतते हुए कारोबार कर रहे हैं.’’ब्रोकरों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में नरमी के रख और यूरोपीय बाजारों के नीचे खुलने से भी घरेलू बाजार की धारणा प्रभावित हुई.

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 22 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि केवल 8 कंपनियों के शेयर भाव में बढ़त दर्ज की गई. नुकसान में रहने वाले प्रमुख शेयर बजाज आटो, भारती एयरटेल, टीसीएस, भेल, गेल इंडिया, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, इनफोसिस, आईटीसी, जिंदल स्टील और एलएंडटी रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें